पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
नगर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. छोटी अलीगंज निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. छोटी अलीगंज निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि दस दिनों पूर्व एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. मामले में पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है