13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतला मंदिर चोरी मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

शीतला मंदिर चोरी मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

प्रतिनिधि, पाकुड़

शीतला मंदिर चोरी मामले में 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. समाज के लोग पुलिस प्रशासन से कार्रवाई का जल्द उद्वेदन करने की मांग कर रहे हैं. शहर वासियों की माने तो इसके पूर्व में भी शहर के कई मंदिरों में चोरी की घटना घटी थी लेकिन उसका भी उद्वेदन नहीं हो पाया है. इसको लेकर लोगों को और चिंता सता रही है कि शायद इस मामले का भी उद्वेदन ना हो. हालांकि पुलिस मामले में जल्द ही उद्वेदन की बात कह रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है. वही मामले को लेकर एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि अनुसंधान जारी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बता दे कि बीते सोमवार को शहर के शीतला मंदिर के मां शाकंभरी के दरबार में शाकंभरी माता को चढ़ाए गए आभूषण वह मंदिर गर्भ ग्रह से सोने चांदी के 10 लाख के आभूषण की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है.

बोले मंदिर कमेटी के लोग

मंदिर परिसर में ही पुलिस चौकी है. इसके बावजूद मंदिर में चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि पुलिस मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं करती है, तो समाज के लोग मिलकर मंदिर की सुरक्षा को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

संजय टिबड़ेवाल, अध्यक्ष

चोरी की इस घटना से हमारे समाज के लोग आहत हैं. यह इस प्रकार की घटना हमारे समाज को काफी ठेस पहुंचाई है. प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई करे.

-अनिल गोयल, सचिव

मंदिर में इस प्रकार की घटना से पूरा समाज आहत है. इसके पहले भी कई मंदिरों में चोरी की घटना हुई है. आज तक चोरी का उद्भेदन नहीं हो सका है. पुलिस की असफलता पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

– बबलू सिंह, सह सचिव

मंदिर में इस प्रकार की चोरी की घटना कोई नई बात नहीं है. अन्य मंदिरों में भी चोरी की घटनाएं हुई हैं. उद्भेदन नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही है.

-रिंकु पंडित, मंदिर के पुजारी,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें