पुलस ने 50 लाख हड़पने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

मालपहाड़ी ओपी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई छटनी टोला निवासी चीता सोरेन के दिए आवेदन पर की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 6:03 PM
an image

पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई छटनी टोला निवासी चीता सोरेन के दिए आवेदन पर की गयी है. आवेदन में उन्होंने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना निवासी काजी नजरूल इस्लाम पर 50 लाख रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मजदूर को ले जाने का काम करता था. छटनी टोला से दो मजदूर बाबूलाल सोरेन व फादर मरांडी को जनवरी में उक्त आरोपी की ओर से हैदराबाद के एक केमिकल फैक्ट्री में काम के लिए ले जाया गया था. काम के दौरान मार्च में दोनों मजदूरों की मौत हो गयी थी. दोनों मजदूरों के परिजन को मुआवजा के रूप में 50 लाख रुपये दिये गये थे. मृतक बाबूलाल सोरेन की बहन चीता सोरेन का आरोप है कि काजी नजरूल इस्लाम ने मुआवजे की राशि हड़प लिया है. आरोपी ने राशि मृतक के परिजन को नहीं दी थी. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की गयी. जांच के क्रम में आरोप सही पाया गया. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version