पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार
पाकुड़िया के धान व्यवसायी अजय भगत पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पाकुड़िया. पाकुड़िया के धान व्यवसायी अजय भगत पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान तेतुलिया निवासी जितेंद्र मिर्धा के रूप में हुई है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी से लूट व गोलीबारी मामले में फरार चल रहे आरोपी जितेंद्र मिर्धा को रविवार की शाम झरना मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल के बहरमपुर, शिकारीपाड़ा आदि स्थानों पर जाल बिझाया गया था. इस दौरान सूचना मिली कि वह पाकुड़िया लौट रहा है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने बताया कि जांचोपरांत अपराध का षडयंत्र रचने और रेकी करने में इसकी संलिप्तता पाई गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है