पुलिस ने छिनतई के आरोपी को किया गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने छिनतई के आरोप में शंभू मढैया को गिरफ्तार किया है.
पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने छिनतई के आरोप में शंभू मढैया को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने बताया कि धनुषपूजा निवासी ठकराम टुडू के आवेदन पर गिरफ्तारी की गयी है. ठाकरान टुडू ने सात दिसंबर को आवेदन दिया था. आवेदन में कुछ सोने के आभूषण की छिनतई का मामला था. मौके से वह फरार हो गया था. आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 308/24 दर्ज कर मामले की छानबीन की गयी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है