फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज पुलिस ने जाली नोटों के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गत एक सप्ताह में यह दूसरी सफलता पुलिस को हाथ लगी है. फरक्का एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र निवासी खालेख शेख एवं शरीफ शेख गंगा के उस पार से 500-500 के 2 लाख रुपये जाली नोट लेकर धुलियान गंगा नदी फेरी घाट होते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को देकर बाजार में खपाने की फिराक में हैं. इसके बाद सक्रिय हुई शमशेरगंज थाने की पुलिस ने फेरी घाट से दोनों को दबोच लिया. दोनों को गुरुवार को जंगीपुर स्थित अदालत में पेशी के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है. विदित हो कि गुरुवार (16 जनवरी) की शाम शमशेरगंज पुलिस ने धुलियान बाजार के कला बागान से एक फर्जी रिपोर्टर विश्वजीत बिश्वास को 500-500 के दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. वह यह नोट धुलियान फेरी घाट होते हुए मालदा जिले में खपाने की फिराक में निकला था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है