हिरणपुर. एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर हिरणपुर थाने के सामने बुधवार की शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना के एएसआइ मृत्युंजय पाठक के साथ पुलिस जवानों ने दर्जनों बाइक चालकों को बगैर हेलमेट के पकड़ा. वहीं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात आदि की जांच की गयी. कार की डिक्की एवं अन्य कागजातों की जांच की गयी. थाना प्रभारी रंजन कुमार ने कहा कि वाहन जांच में चालकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है