पुलिस ने थाने के सामने वाहनों के कागजातों की जांच
पाकुड़िया थाना के सामने थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया.
पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना के सामने थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेषकर ट्रैक्टरों के कागजात की जांच की गयी. इस दौरान जिनके पास वाहनों से संबंधित कोई कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि नहीं पाये गये वैसे वाहनों को रोककर रखा गया. कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही ट्रैक्टर मालिकों को हिदायत देकर छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है