पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल रहेंगे तैनात
महेशपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई.
महेशपुर. महेशपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार उपस्थित थे. इस दौरान पदाधिकारियों ने शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा आयोजित करने का निर्देश दिया. कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का डीजे साउंड सिस्टम बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. किसी भी हाल में सरस्वती पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. सरस्वती पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी. पूजा समितियों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो. जिला प्रशासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी. मौके पर शांति समिति के कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है