Loading election data...

पुलिस पदाधिकारियों को विस चुनाव को लेकर मिला प्रशिक्षण

एसडीपीओ डीएन आजाद ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 5:22 PM

लिट्टीपाड़ा. एसडीपीओ डीएन आजाद ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, सिमलोंग थाने के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न करना पुलिस की अहम जिम्मेवारी है. चुनाव में ध्यान रखना है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें. उन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस कर्मियों के क्या-क्या कर्तव्य हैं, मतदान के दौरान क्या करें क्या नहीं करें, लैंडमाइंस एवं बम इत्यादि से सुरक्षा, वाहनों से आवागमन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक एचडी प्रसाद, थाना प्रभारी रंजन कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, सिमलोंग ओपी प्रभारी अमरजीत मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version