हिरणपुर थाना में बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, चौक-चौराहों पर रहेगी पुलिस
बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. शांति व्यवस्था का ख्याल सभी को रखना है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
हिरणपुर. बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जहां मुख्य रूप से सीओ मनोज कुमार व प्रभारी थाना प्रभारी गोपाल महतो मौजूद रहे. बैठक के दौरान सीओ ने कहा कि बकरीद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. शांति व्यवस्था हर हाल में बनी रहे, इसका ख्याल सभी को रखना है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. प्रखंड मुख्यालय में जामिया सल्फ़िया कमलघाटी, पहाड़ी ईदगाह व हाथकाठी मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी. इसके अलावा तोड़ाई, बाबूपुर, मंझलाडीह, बड़तल्ला, मोहनपुर में भी नमाज अदा की जाएगी. वहां पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी. सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया साइटों पर प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी. अफवाहों पर ध्यान न दें. सादगी व भाईचारे से यह पर्व सभी समुदाय मिलकर मनाएं. वहीं थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधियों से पुलिस प्रशासन को जरूर अवगत कराएं. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से पेश आने की बात कही. बैठक में पर्व के दिन सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित रखने का प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में दीपक साहा, मोहनलाल भगत, समद अली, ताहिर अंसारी, चंदन भगत, विकास दास, राजेश हेम्ब्रम, भवानी साहा, लखी साहा, जयशिव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है