प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर पुलिस ने थाने के सामने बुधवार को महेशपुर पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने एसआइ रवि शर्मा व एएसआई प्रेम मुर्मू के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान तीन ट्रैक्टर सहित 14 बाइक, भूटभूटिया, 8 टोटो व कई चारपहिया वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया. जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह व अमित कुमार राम सहित अन्य कर्मियों ने महेशपुर थाना पहुंचकर वाहन मालिकों से 93700 रुपये जुर्माना वसूला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है