पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जब्त किये 4.23 लाख रुपये

एफएसटी की टीम ने वाहन जांच के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 लाख 23 हजार रुपये बरामद किया हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 7:12 PM
an image

पाकुड़. एफएसटी की टीम ने वाहन जांच के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 लाख 22 हजार रुपये बरामद किया है. टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास 2 लाख 50 हजार 600 रुपये बरामद किया है. वहीं मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पथरघट्टा चेकपोस्ट से 1 लाख 72 हजार 900 रुपये बरामद किए हैं. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए चांदपुर चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. एक चारपहिया वाहन से 2 लाख 50 हजार 600 रुपये नदिया निवासी खवाजी मंडल से बरामद किया गया है. पैसे को लेकर छानबीन की जा रही है. वहीं मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि पथरघट्टा चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एफएसटी की टीम ने 1 लाख 72 हजार 900 रुपये जब्त किए हैं. बताया कि फरक्का निवासी रिजाउल शेख से पैसे बरामद किए गए हैं. यह एक मोटर साइकिल से बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में इसने बताया है कि ट्रांसपोर्टर का काम करता है. मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के राजग्राम के रास्ते फरक्का जा रहा था. मामले को लेकर आगे और पूछताछ की जा रही है. बताया कि आचार संहिता पालन हो इसको लेकर चेक पोस्ट पर कड़ाई के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच कड़ाई से की जा रही है. राज्य कर पदाधिकारी नरेश चंद्र ने बताया कि चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू है. बताया कि सदर प्रखंड के दो थाना क्षेत्रों से 4 लाख 23 हजार 500 रुपये बरामद किए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version