पुलिस ने तीन बाइकें व छह टन कोयला किया जब्त
मालपहाड़ी ओपी थाने की पुलिस ने कोयला चोरी रोकथाम को लेकर कार्रवाई की है.
पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी थाने की पुलिस ने कोयला चोरी रोकथाम को लेकर कार्रवाई की है. रंगमटिया गांव से करीब छह टन कोयला जब्त किया है. मौके पर से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. मामले को लेकर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि उक्त रास्ते से मोटरसाइकिल के माध्यम से चोरी छिपे कोयला ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की गई है. छापेमारी के क्रम में उक्त स्थान से छह टन कोयला के साथ तीन बाइकें जब्त की गयी. पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर सभी फरार हो गये हैं. बाइकें जब्त कर थाने लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है