लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव के पास पुलिस ने कोयला लदा दो साइकिल को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा कोल क्षेत्र से कोयला की तस्करी अनवरत जारी है. इसे रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. इसी दरम्यान मंगलवार को अमड़ापाड़ा डूमरिया पीडब्लूडी पथ पर दो व्यक्ति साइकिल से अवैध धुलाई कर कोयला लेकर जा रहे थे. पुलिस को देखते ही साइकिल छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने कोयले व साइकिल को जब्त कर थाना में रखा है. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध धंधा को फलने फूलने नहीं दिया जायेगा. कोयला व साइकिल मालिक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है