बकरी चोरी के आरोप में बंधक लोगों को मुक्त कर पुलिस ने लिया हिरासत में, रात भर ग्रामीणों को समझाने में लगी रही पुलिस

हिरणपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा तीन लोगों को बंधक बना लिया गया था. इन्हें पुलिस द्वारा ग्रामीणों से मुक्त कर हिरासत में ले लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 4:56 PM

हिरणपुर. बीते गुरुवार को हिरणपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा तीन लोगों को बंधक बना लिया गया था. इन्हें हिरणपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को ग्रामीणों से मुक्त कर हिरासत में ले लिया गया. गौरतलब हो कि महेशपुर थाना क्षेत्र के कुम्भीरबिल से तीन व्यक्ति बोलेरो वाहन से बकरी चोरी कर शहरग्राम से हिरणपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में तेलोपाड़ा के पास उक्त वाहन ने एक मुर्गी को कुचल दिया. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने उक्त गाड़ी को पकड़ने के लिए डांगापाड़ा में अपने परिचित को फोन कर दिया. जब इस बात की भनक उक्त चोरों को लगी तब वे लोग वाहन को वापस मोड़कर गम्हरिया होकर भागने लगे. जहां ग्रामीणों ने उक्त वाहन को पकड़ लिया. इसमें तीन व्यक्तियों के साथ चार बकरी भी मौजूद थी. जब बकरी चोरी की बात सामने आयी तो ग्रामीणों ने वाहन में सवार महेशपुर बासकेन्द्री निवासी लाल बाबू अंसारी, समशेर अंसारी एवं जतिन कुमार साह को बंधक बना लिया. साथ ही उनकी जमकर पिटाई कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई रामदुलार सिंह, एएसआई शौकत अली आदि ने मामले की जानकारी ली. वहीं पुलिस रात भर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर बंधक बने व्यक्तियों को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत रही, पर ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे. अंततः शुक्रवार सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उक्त तीनों व्यक्तियों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अपने हिरासत में लिया. इसके बाद उन्हें इलाज़ के लिए हिरणपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोरी रेफर कर दिया.

पुलिस को भी बनाया घंटों बंधक

:

गम्हरिया गांव में बकरी चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को छुड़ाने गयी हिरणपुर पुलिस को भी ग्रामीणों ने घंटों तक बंधक बना लिया. वहीं ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस के साथ बदसलूकी एवं धक्का-मुक्की की. वहीं गुरुवार रात को हिरणपुर पुलिस गांव से बैरंग लौटी. हालांकि शुक्रवार सुबह पुलिस ने पुनः गम्हरिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद बंधक व्यक्तियों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर हिरासत में लेकर इलाज कराया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि बकरी चोरी महेशपुर थाना क्षेत्र से हुई है. पीड़ित व्यक्ति द्वारा महेशपुर थाना में शिकायत की गयी है. इसलिए हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्ति एवं बरामद चार बकरियों को महेशपुर पुलिस को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है. महेशपुर थाना में ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version