त्योहारों में पुलिस की रहेगी विशेष तैनाती : सीओ

त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 8:26 PM

हिरणपुर. रामनवमी व ईद पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने की. सीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी असामाजिक तत्वों की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की. वहीं थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की विशेष तैनाती रहेगी. पुलिस पेट्रोलिंग भी सख्त रहेगी. मौके पर एएसआइ रवींद्र कुमार, श्यामसुंदर भगत, दीपक साहा, मुसलोदिन अंसारी, जावेद आलम, मोहनलाल भगत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version