सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार बनें : बीडीओ
पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मांझी परगाना की मासिक बैठक हुई. इसमें मांझी परगाना स्वशासन व्यवस्था की जानकारी दी गयी.
पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मांझी परगाना की मासिक बैठक जिला माझी परगाना लहान्ती बैसी के अध्यक्ष सनत कुमार सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी उपस्थित थे. उन्होंने मांझी परगाना स्वशासन व्यवस्था की जानकारी दी. कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार बनें. अभी धान की खेती का समय चल रहा है, जिसमें जमीन संबंधित विवाद उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. खेती कार्य में उत्पन्न विवादों का समाधान सभी ग्राम प्रधान अपने अपने गांव के प्रमुख व्यक्तियों के साथ मिल बैठकर निष्पक्ष तरीके से करें. साथ ही 15 – 15 दिनों के अंतराल पर सभी राजस्व कर्मचारी सभी हल्का के कचहरी अथवा पंचायत भवन में ग्राम प्रधान, पदधारी व्यक्ति एवं सोलह आना रैयतों के साथ बैठक सुनिश्चित करेंगे. जिन गांवों में प्राणिक, गोड़ैत, नायकी एवं जोगमांझी आदि पद ख़ाली हैं. वहां यथाशीघ्र ग्राम सभा कर खाली पदों पर नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. वहीं बैसी के अध्यक्ष श्री सोरेन ने प्रधान के अधिकार एवं दायित्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने संथाल परगना जिला गठन के बाद से क्या-क्या कानून बना तथा उस कानून का अभी तक सही ढंग से पालन हो पाया कि नहीं, इसके संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की. बैठक में परमेश्वर मुर्मू, जगर हेंब्रम, जयंत यादव, राजेश कुमार हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है