पाकुड़िया में 18068 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि प्रखंड में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत आठ से होगी जो 10 दिसंबर तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 4:55 PM

पाकुड़िया. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान सफल बनाने के लिए प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि प्रखंड में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत आठ से होगी जो 10 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक खिलाई जायेगी. पोलियो की दवा खिलाने के लिए प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं व स्वास्थ्य सहियाएं लगायी गयी हैं. कहा कि इस अभियान के लिए प्रखंड में कुल 139 बूथ, तीन ट्रांजिट टीम के साथ-साथ 32 पर्यवेक्षक लगाये गये हैं. इसके अलावा 13 सब डिपो होल्डर भी बनाए गए हैं. प्रखंड क्षेत्र में 18068 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version