राजनीतिक दलों ने जयंती पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया याद

जिलेभर में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:34 PM

पाकुड़. जिलेभर में गुरुवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गयी. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, शिक्षक, शिक्षण संस्थान, और स्थानीय नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में बलिहारपुर स्थित सुभाष चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन कभी भी अपने लक्ष्य से डिगे नहीं. भाजपा नेता हिसाबी राय, सबरी पाल आदि मौजूद थे. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना की थी और ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया था. कहा कि उनका जीवन हमें साहस, संघर्ष और एकता का पाठ पढ़ाता है. सरस्वती शिशु मंदिर और बांग्ला जिदतो गर्ल्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेताजी के योगदान को याद किया. उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. सुभाषचंद्र बोस चौक के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि नेताजी स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे अग्रदूत थे, जिनमें अदम्य साहस, नेतृत्व कौशल और युवाओं को प्रेरित करने की अद्वितीय क्षमता थी. वहीं नेहरू युवा केंद्र द्वारा “मेरा युवा भारत ” के बैनर तले नेताजी की जयंती मनाई गयी. उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. नसीपुर गांव के युवा क्लब के सदस्य नूर आलम, जसमोल शेख, रेजीकुल जहां, मंसूर आलम और अन्य ने भी उनके योगदान को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version