डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी करेंगे मतदान

सरकारी कर्मचारियों, ड्राइवर के साथ ही पत्रकार सहित कुछ अन्य सेवाओं के लोगों को भी डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति दी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:54 PM

पाकुड़. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों, ड्राइवर के साथ ही पत्रकार सहित कुछ अन्य सेवाओं के लोगों को भी डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी वाले कर्मियों के लिए डाक मतपत्र से मतदान कराने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि 84 फार्म 12 डी प्राप्त कर लिया गया है. चुनाव आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सेवाओं से जुड़े लोग भी चाहें तो डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं. डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा ऐसे लोगों को दी गयी है, जिनका काम अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version