मतदानकर्मियों को दिया गया पोस्टल-बैलेट का प्रशिक्षण

पोस्टल वोटिंग कराने को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 5:41 PM
an image

पाकुड़. लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण कोषांग की ओर से समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को पोस्टल वोटिंग कराने को लेकर प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदानकर्मियों को कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. प्रशिक्षण में शामिल होकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कर्मियों को पोस्टल वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण एवं पैकेटिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी. निर्देशित किया कि किसी कारण से कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के उपयोग से वंचित न रहे. इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को पीपीटी के माध्यम से पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गयी. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version