डाककर्मी वोटर आइडी कार्ड अविलंब मतदाताओं तक पहुंचायें : डीसी

डीसी ने पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 5:33 PM

13 मई फोटो संख्या-05 कैप्शन- बैठक में मौजूद डाक विभाग के अधिकारी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वोटर आइडी कार्ड वितरण की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर नये वोटर आइडी कार्ड पोस्ट ऑफिस में प्रत्येक दिन आ रहे हैं, उसका शत-प्रतिशत वितरण करना सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनिश्चित करें. डीसी ने डाक विभाग के सभी पदाधिकारियों से अपील की कि जितने भी वोटर आइडी कार्ड पोस्ट आफिस में आ रहे हैं, उसको अविलंब मतदाता के घर तक पहुंचायें. सभी वोटर आइडी कार्ड प्रतिदिन प्रेषण करायें. कोई भी वोटर आइडी कार्ड अप्राप्त नहीं होने चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. मौके पर परियोजना निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version