दुकान व घरों से हटाए गये राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे राजनीतिक दलों के झंडा, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का अभियान शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 7:18 PM

पाकुड़. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के झंडा, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का अभियान शुरू हो गया है. सदर प्रखंड के हिरानंदनपुर पंचायत अंतर्गत तलवाडंगा में सोमवार को दुकानों व घरों पर लगाए गए पोस्टर बैनर को हटाया गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में गणेश कुमार समेत नगर थाना की पुलिस मौजूद रही. गणेश कुमार ने कहा कि चुनाव के तारीख की घोषणा हो गयी है. पाकुड़ विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान होना है. आचार संहिता लागू हो गया है. आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक पोस्टर बैनर को हटाने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version