लिट्टीपाड़ा में क्रिसमस पर प्रभु यीशु की हुई प्रार्थना

क्रिसमस का पर्व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 6:14 PM
an image

लिट्टीपाड़ा. क्रिसमस का पर्व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर सीएनआई करिओडीह, बड़पोखर, रोमन कैथोलिक चर्च सठिया, डहरलहंगी सहित सभी चर्चों को झालर बत्ती से सजाया गया था. प्रभु यीशु का जन्म मंगलवार की रात होने पर बुधवार की सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई, जहां चर्च के फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में लोगों को जानकारी दी. वहीं सीएनआइ करिओडीह में बुधवार की सुबह प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा हुई, जहां चर्च के फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवनी पर प्रकाश डाला. बच्चों ने प्रभु यीशु के गीत प्रस्तुत किया. मौके पर पप्पू कुमार, मनोज कुमार, सुनील लाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version