चार फरवरी को होगी प्री-बोर्ड परीक्षा, प्रधानाध्यापक करें तैयारी : डीसी

डीसी-एसपी ने प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:20 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के उच्च व उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय. उन्हें प्रोजेक्ट परख अंतर्गत मॉडल सेट का प्रैक्टिस करने के लिए प्रेरित किया जाय. कहा कि इस बार पाकुड़ जिले को 22वें स्थान से उठाकर राज्य के शीर्ष 5 जिलों में लाना प्राथमिकता है. जिला से कम से कम पांच विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में टॉप करने का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि चार फरवरी को प्री-बोर्ड परीक्षा सभी विद्यालयों में आयोजित होगी. इसके लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे साइकिल स्टैंड, झंडोत्तोलन मंच और न्यूज रीडर स्टैंड आदि तैयार कर लें. प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की जायेगी. एसपी ने शिक्षकों से विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने और उन्हें अतिरिक्त मेहनत करवाने का आग्रह किया. कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए बचे हुए दिनों में तैयारी बेहद महत्वपूर्ण है. क्वेश्चन बुकलेट को पूर्ण कराना और छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version