Loading election data...

जिले में छठ की तैयारी शुरू, घाटों की साफ-सफाई में जुटे लोग

जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से संपन्न हो गयी. वहीं जिलेवासी अब छठ पूजा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 5:40 PM

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से संपन्न हो गयी. वहीं जिलेवासी अब छठ पूजा को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. लोग घरों के आसपास की सफाई करने के साथ-साथ छठ पूजा समितियों की ओर से छठ घाटों की सफाई तेजी से की जा रही है. ताकि छठ व्रत में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं दूसरी ओर छठ घाटों को आकर्षित बनाने के लिए कलाकार दिन रात मेहनत कर अंतिम रूप दे रहे हैं. छठ घाटों पर आकर्षक तरीके से तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के पहल पर नगर परिषद की ओर से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. छठ व्रत में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसको छठ पूजा समितियां को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. बता दें कि इस बार चार दिवसीय सूर्य उपासना का पर्व छठ की शुरुआत पांच नवंबर यानि मंगलवार को नहाय खाय यानी कद्दू भात के साथ हो रही है. छह नवंबर बुधवार को खरना होगा. गुरुवार सात नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य की आराधना होगी. महिलाएं छठ घाटों पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. आठ नवंबर शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महाव्रत का महिलाएं पारण करेंगी. इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version