क्रिसमस की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, बाजारों में बढ़ी रौनक

जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रही है, जिले में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 5:29 PM

पाकुड़ नगर. जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रही है, जिले में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी है. चर्चों से लेकर बाजारों तक हर जगह क्रिसमस की चमक देखने को मिल रही है. लोग घरों को सजाने और त्योहार को खास बनाने की तैयारियों में जुटे गए हैं. बाजारों में क्रिसमस ट्री, लाइटिंग, सजावटी सामान, गिफ्ट और कपड़ों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार क्रिसमस पर बिक्री में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा जिले में स्थित चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं. गिरजाघरों में रंग-रंगोन व सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिदातो मैथोडिस्ट के पास्टर रेवरेंट स्टीफन सोरेन ने बताया कि क्रिसमस का अर्थ है मसीह का पर्व यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि भगवान ने हमारे लिए अपने पुत्र को इस पृथ्वी पर भेजा, ताकि वह हमारे पापों के लिए बलिदान हो सके. हम यीशु मसीह के जन्म को याद करते हैं और उनके द्वारा सिखाए गए प्रेम, दया और सेवा के संदेश को अपनाने का संकल्प लेते हैं. क्रिसमस का त्योहार भाईचारे, प्रेम और खुशियों का प्रतीक है. तैयारियों में जुटे लोग इस त्योहार को खास और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दुकानदारों ने भी क्रिसमस को खास बनाने के लिए सभी प्रकार के सजावटी सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है. बाजार में 10 से 500 रुपये तक के स्टार उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्रिसमस ट्री व डिजाइनर कैंडल भी 100 से 1000 रुपये तक मिल रहे हैं. वहीं सेंटा क्लॉज 10 रुपये से 2000 रुपये तक बाजारों में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version