प्रसिद्ध गरम पानी मेले की तैयारियां पूरी, आज उमड़ेगी भीड़
सीदपुर गरम कुंड में मकर संक्रांति पर लगने वाली प्रसिद्ध गरम पानी मेला की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पाकुड़िया. सीदपुर गरम कुंड में मकर संक्रांति पर लगने वाली प्रसिद्ध गरम पानी मेला की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेला परिसर में मिनाबाजार, मिठाई की दुकानें, मनोरंजन के विभिन्न साधन तारामाची, ड्रैगन रेल, बुगी-बुगी डांस, संथाली एवं बंगला ड्रामा के रंगमंच आदि सज-धज कर तैयार है. शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कैंप, मेडिकल कैंप, जलापूर्ति टैंक आदि की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेले की तैयारियों का जायजा सोमवार को महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने ली. उन्होंने स्थानीय मेला कमेटी के सदस्यों के साथ मेला परिसर का भ्रमण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने तारामाची संचालकों को तारामाची में चढ़ने वाले पर्यटकों को सेफ्टी बेल्ट पहनाने और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही मेला कमेटी वॉलेंटियर को आइडी कार्ड पहनकर मेला में शांति व्यवस्था के लिए निगरानी रखने का निर्देश भी दिया. सीदपुर मौजा स्थित गरमकुंड, पाकुड़िया प्रखंड के इस स्थान पर मकर संक्रांति के दिन आस्था की विशेष अनुभूति होती है. इस अवसर पर यहां का नजारा कुंभ मेले की तरह लगने लगता है. मकर संक्रांति के दिन भारी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाकर पूजा और दान कर्म में लीन रहते हैं. यहां स्नान करने के लिए केवल पाकुड़िया प्रखंड के लोग ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आसाम, बिहार समेत अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है