साइकिल नहीं मिलने वालों की सूची करें तैयार : बीइइओ
प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई. इसमें बीइइओ मो रफीक आलम मौजूद रहे.
हिरणपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में बुधवार को मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीइइओ मो रफीक आलम मौजूद रहे. आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रखंडों से विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रधान शिक्षक शामिल हुए. गुरु गोष्ठी में कई एजेंडे पर चर्चा की गयी, जिसमें मध्याह्न भोजन में उपस्थिति, प्रोजेक्ट रेल की उपस्थिति में अंतर, यू-डाइस 2024-25, एसएमसी के पुनर्गठन, एमडीएम व एनीमिया का प्रतिवेदन, अवशेष चावल की राशि एवं एसएमएस शामिल है. प्रयास कार्यक्रम, ई कल्याण, पुस्तक वितरण, शौचालय, पेयजल आदि को लेकर चर्चा की गयी. वहीं 2023-24 में साइकिल जिनको नहीं मिला है उसकी सूची बनाने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ किशन भगत, प्रधानाध्यापक दैतवादीन पांडेय, दीपक साहा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है