पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 15वें वित, जिलास्तरीय चयन समिति एवं जिला अस्पताल के सुदृढ़ीकरण, जीर्णोद्धार से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने रहसपुर हेल्थ सब सेंटर के निर्माण के लिए जमीन की समस्या को दूर करने का निर्देश जिला अभियंता को दिया. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त 11 हेल्थ सब सेंटर के विरुद्ध 10 के निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. इसके अलावा नगर परिषद के अन्तर्गत संचालित दो अर्बन हेल्थ सेंटर के लिए चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देने का निर्देश दिया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर की ब्रांडिंग हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया. इसके अलावा उपायुक्त ने सदर अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अन्दर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सभी जिलास्तरीय नियुक्ति हेतु रोस्टर क्लियरेंस कर बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही वीबीडी कंसल्टेंट की बहाली जल्द से जल्द कराने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिष्टमणि हेंब्रम, उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, डीएस डॉ मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है