पाकुड़ नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में पीठासीन पदाधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण में कुल 200 पीठासीन पदाधिकारी एवं 640 पीठासीन पदाधिकारी तृतीय शामिल हुए. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह के साथ काम करें. डीएलएमटी की ओर से सभी बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य के दायित्व का निष्पादन करें. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पीठासीन पदाधिकारियों के लिए जारी हैंडबुक का अच्छी तरह से अध्ययन करें. हैंडबुक में सभी सवालों का उत्तर अंकित है. चुनाव में किसी भी कार्य को अपनी मनमर्जी से नहीं किया जाता है. आयोग के दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन होता है. इसलिए कहीं कोई चूक नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है