प्राचार्य ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया सम्मानित
मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम अस सलाफिया में मंगलवार की देर रात वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पाकुड़. सदर प्रखंड के देवतला गांव स्थित मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम अस सलाफिया में मंगलवार की देर रात वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कामयाब छात्रों को मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद मोताहार हुसैन असारी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मोहम्मद मोताहार हुसैन असारी ने की. कहा कि मुस्लिम समाज को अपने बच्चों को ऐसी तालीम दिलानी चाहिए, जिससे वह अपनी कौम के साथ मुल्क की तरक्की में भी अहम भूमिका अदा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है