रेलकर्मी बताकर करता था लाटरी टिकट की छपाई, सामान बरामद
लाटरी टिकट की छपाई से संबंधित कुछ उपकरण व कागजात बरामदगी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
पाकुड़. सिंधीपाड़ा स्थित एक घर से झारखंड में प्रतिबंधित लाटरी टिकट की छपाई से संबंधित कुछ उपकरण व कागजात बरामदगी मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मामले को लेकर नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर कार्रवाई की गयी थी. इस दौरान सिंधीपाड़ा स्थित एक घर से झारखंड में प्रतिबंधित लाटरी टिकट छपाई से संबंधित कुछ उपकरण व कागजात बरामद किए गए थे. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पता चला है कि हिरणपुर निवासी राहुल मंडल अपने कुछ साथियों के साथ रेलकर्मी बताकर सिंधीपाड़ा स्थित एक घर में किराए के मकान में रहा रहा था. वहीं पर झारखंड में प्रतिबंधित लाटरी टिकट की छपाई लगभग 15 दिनों से कर रहा था. बताया कि मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उक्त सभी आरोपी फरार हैं. बताया कि लॉटरी टिकट से संबंधित उपकरण, मशीन, कटर, स्टीकर, बैटरी, इन्वर्टर सहित कुछ कागजात जब्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है