मंडलकारा में बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच
पाकुड़ मंडलकारा में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया.
पाकुड़. पाकुड़ मंडलकारा में रविवार को जेल अदालत का आयोजन किया गया. डालसा के तत्वावधान में आयोजित जेल अदालत में न्यायिक पदाधिकारी ने जेल अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला. डालसा से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के संबंधित जानकारी दी. बंदियों को उनके अधिकार व हित से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया. इस दौरान मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर डीएलएसए सचिव अजय कुमार गुड़िया, डॉ एसके झा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है