23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

उर्सु लाइन विद्यालय चंद्रपुरा में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

महेशपुर. उर्सु लाइन विद्यालय चंद्रपुरा में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी शामिल हुईं. शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक व झामुमो नेत्री ने मशाल जलाकर व उर्सु लाइन विद्यालय का झंडा फहराते हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. खेल प्रतियोगिता में उर्सु लाइन प्राथमिक शिक्षक-शिक्षा महाविद्यालय के कुल चार टीम फादर जॉन लंबर्ट्स, संत उर्सुला, संत अंजेला, संत अगुस्टिन व उर्सु लाइन मध्य विद्यालय की चार टीम गांधी दल, कान्हू दल, नेहरू दल व बोस दल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर टीटीसी कॉलेज के सिस्टर अगाथा कन्डुलना, सुपीरियर सिस्टर सलोमी हांसदा, फील्ड मार्शल रोसमेरी किस्कू, संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्रिंसिपल, बिन्नी रानी तिर्की, कीर्तिलता कुजूर व झामुमो के गोलक सिंह, रीना मुर्मू, बाबूधन मुर्मू, मुख्तार शेख, अरुण मरांडी, सेंटू शेख आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें