आपके साथ, आपके लिए कार्यक्रम के तहत हर मंगलवार को गांवों में सुनी जायेंगी समस्याएं

आपके साथ, आपके लिए कार्यक्रम के तहत हर मंगलवार को गांवों में सुनी जायेंगी समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:22 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने माह के प्रत्येक मंगलवार को “आपके साथ आपके लिए ” (एएसएल) कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार ” की मूल रूपरेखा के अनुरूप होगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांवों तक पहुंचेगा और विकास योजनाओं में तेजी लाने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं का समाधान करेगा. कार्यक्रम के तहत, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित प्रखंडों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे प्रखंड अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं और कार्यों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, और जन वितरण प्रणाली दुकानों का भी निरीक्षण किया जायेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है. स्थल पर निष्पादित किए जा सकने वाले मामलों का तत्काल समाधान किया जाएगा, जबकि अन्य मामलों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी मंगलवार को सरकारी अवकाश हो या जिला एवं राज्य स्तरीय बैठक आयोजित हो, तो निरीक्षण और अनुश्रवण का कार्य अगले कार्य दिवस पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version