पाकुड़िया में मना पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन
इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन सोमवार को पाकुड़िया में मनाया गया.
पाकुड़िया. इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन सोमवार को पाकुड़िया में मनाया गया. मोंगलाबान्ध, राजपोखर, लकड़ापहाड़ी, जुगुड़िया, आमकोना, पलियादाहा, सरसाबान्ध, फुलझिंझरी, डोमनगड़िया आदि दर्जनों गांवों में जुलूस निकालकर उनके जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने झंडा व बैनर के साथ गांवों झांकी निकाली. नारे लगाते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब को याद किया. जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मक्का शहर में पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद सल्ल का जन्म हुआ था. इन्ही की याद में ईद मिलादुन्नबी जयंती हर साल पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है