23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरणपुर सुभाष चौक के सौंदर्यीकरण का लिया गया प्रस्ताव

हिरणपुर चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए थाना परिसर में शनिवार को समाज कल्याण समिति की बैठक हुई.

हिरणपुर. हिरणपुर चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सौंदर्यीकरण के लिए थाना परिसर में शनिवार को समाज कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी आरडी सिंह मौजूद रहे. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें हिरणपुर सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के नीचे लगे फव्वारे को हटाकर छोटी आकृति वाले संरचना एवं सीढ़ी बनाने का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बदलने एवं हाइमास्ट लाइट हटाने का भी आग्रह किया गया. इस पर पदाधिकारियों ने प्रतिमा के ऊपर छतरी लाइट एवं हाइमास्ट लाइट को वर्तमान जगह से हटाकर बकरी हटिया में नये उपकरणों के साथ स्थापित करने की सहमति प्रदान की. वहीं सदस्यों ने सुंदरपुर स्थित रवींद्र चौक पर प्रतिमा का स्तंभ बनाने का अनुरोध किया. पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त से आवंटन प्राप्त कर यथाशीघ्र सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. बैठक में समाज कल्याण समिति के सदस्य गाजो साहा, सहदेव साहा, दिगंबर साहा, अशोक दत्ता, पंसस विकास कुमार दास, समाजसेवी चंदन भगत, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें