12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर फाउंडेशन ने दिया धरना

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से समाहरणालय भवन में धरना दिया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राज्य के सभी जिलों में लोग धरने पर बैठे.

पाकुड़. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से समाहरणालय भवन में धरना दिया गया. जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर फाउंडेशन की ओर से राज्यव्यापी धरना दिया गया. धरना के बाद जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के संगठन मंत्री हिसाबी राय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डीडीसी मो इश्तियाक अहमद को ज्ञापन सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन के दौरान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील साहा, अनुग्राहित प्रसाद साह, कार्यक्रम प्रमुख अनिकेत गोस्वामी, सुरेन्द्र प्रसाद भगत, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, मुखिया मंगल हांसदा, मुखिया निपू सरदार, पार्वती देवी, सीताराम सिंह मौजूद थे. धरना के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अनुग्राहित प्रसाद साह ने कहा कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवृत्ति पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर अंकुश लगाने में एक-एक पल की देरी भारत और भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति ही विघटनकारी साबित हो सकता है. देश जनसंख्या में धार्मिक असंतुलन के कारण हुए विघटन के दंश का प्रत्यक्ष भुक्तभोगी है. प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी ने कहा कि विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच जनसंख्या का अनुपात वर्तमान अनुपात के अनुसार बनाए रखने के उद्देश्य से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन विगत लगातार 11 वर्षों से हजारों छोटी-बड़ी सभाएं, धरना-प्रदर्शन, सांसद संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रपति सहित महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात आदि राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. प्रदेश संगठन मंत्री हिसाबी राय ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए समय रहते आवश्यक कदम न उठाए जाने की स्थिति में निकट भविष्य में विधायक एवं सांसदों सहित महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों के घेराव की योजना पर संगठन में विचार चल रहा है. कार्यक्रम में बहादुर मंडल, भुटू कुनाय, अमित साहा, सत्यम भगत, विशाल भगत, सदानंद रजवार, मनोज रजवार, मनोरमा देवी, सौमित ठाकुर, मानिक ठाकुर, प्रेमचंद मंडल, सूरज हाजरा, पुरुषोत्तम राय, कमल पांडेय, पवन भगत, शैल मुर्मू, मोनी सिंह, विश्वनाथ घोष सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें