जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को उपलब्ध करायें सुविधाएं : डीसी
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई.
पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कारा सुरक्षा, कैदियों-बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाओं, उनके परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे आदि आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने कारा की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कैदियों-बंदियों को स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी, शौचालय की सुविधाएं व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश कारा प्रशासन को दिया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा हमेशा सक्रिय स्थिति में रखने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रभारी कारापाल दिलीप कुमार ने बताया कि कारा में अन्य गतिविधियों के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है, जिस कारण नये कारा भवन निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसके लिए 30 एकड़ भूमि चिह्नितकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही. उपायुक्त ने सीओ पाकुड़ एवं हिरणपुर को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उपायुक्त ने प्रभारी कारापाल को कारा में कैदियों को कार्डबोर्ड, पेपर थैला, फ्लाई लीफ आदि निर्माण के लिए प्रशिक्षण प्रारंभ करने को कहा. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, एपीआरओ पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है