बूथों पर मतदाताओं को उपलब्ध कराएं सुविधाएं : बीडीओ
बीडीओ ने प्रखंड सभागार में की बैठक
पाकुड़. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने की. बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर व पंचायत सचिव मौजूद रहे. बीडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें. पाकुड़ प्रखंड में 264 मतदान केंद्र हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर शौचालय का निर्माण किया जाना है. वहीं इसके अलावा पानी, बिजली आदि की व्यवस्था रहेगी. बताया कि गर्मी होने के कारण मतदाताओं के लिए त्रिपाल भी लगाए जायेंगे. मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है