मजदूरों को दिलायें स्किल ट्रेनिंग, मनरेगा मानव दिवस बढ़ायें: डीडीसी

डीआरडीए सभाकक्ष में डीडीसी महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:06 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ डीआरडीए सभाकक्ष में डीडीसी महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी ने सभी प्रखंड के बीपीओ, एइ, जेइ को बेहतर कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी द्वारा 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले 18 से 45 वर्ष उम्र के मजदूरों को मोबाइल रिपेयरिंग, साबुन-सर्फ निर्माण, कृषि एवं पशुपालन से संबंधित स्किल ट्रेनिंग के लिए आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र, सोनाजोड़ी भेजने का निर्देश दिया. वहीं रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, सिंचाई कूप निर्माण में प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना का स्थलीय जांच प्रतिवेदन, एबीपीएस में शत प्रतिशत, जाॅब कार्ड वेरिफिकेशन कार्य को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से कराएं ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके. डीडीसी ने संवेदनशील होकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया. साथ ही निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए एरिया ऑफिसर एप में योजनाओं का कैप्चर कर जिला को राज्य में अव्वल बनाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version