आवास के लाभुकों को शौचालय से करें आच्छादित : डीसी
उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 की समीक्षा की.
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 की समीक्षा की. बैठक में जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य, और 2025-26 के वार्षिक कार्य योजना की तैयार पर चर्चा की गयी. उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने पिछले दिनों की गयी समीक्षा की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का दूसरा चरण न केवल खुले में शौच मुक्त स्थिति बनाये रखना है, बल्कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से गांवों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने का लक्ष्य भी है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से सौ प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, प्रभारी डीपीएम आनंद प्रकाश मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है