महावारी स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रखंड के शहरग्राम गांव में जलसहिया के नेतृत्व में माहवारी स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:19 PM

महेशपुर. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ अंतर्गत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रखंड के शहरग्राम गांव में जलसहिया रुक्मणी देवी के नेतृत्व में माहवारी स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 2024 का थीम पीरियड्स फ्रेंडली, वर्ल्ड पीरियड फ्रेंडली झारखंड है. इसका उद्देश्य माहवारी से जुड़ी शर्म व भ्रांतियाें को दूर कर सही जानकारी देना है. महिलाओं और किशोरियों को क्लीन मेंस्ट्रुअल मटेरियल की विस्तृत जानकारी भी दी गयी. किशोरियों एवं महिलाओं को मेंस्ट्रुअल साइकिल के बारे में एकजुट करना है. ताकि वह इससे परेशान ना हों और डरे नहीं. महिला व किशोरियों को पैड उपलब्ध कराना, पैड बदलने की निजता उपलब्ध कराना, शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साबुन और पानी उपलब्ध कराना, पैड की सुरक्षित सुविधा प्रदान करने के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर जलसहिया के अलावा गांव की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version