लिट्टीपाड़ा थाने में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम आज
18 दिसंबर को पुलिस की ओर से जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में किया जायेगा.
लिट्टीपाड़ा. क्षेत्र में छोटी मोटी घरेलू व जमीनी विवाद जैसी जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर 18 दिसंबर को पुलिस की ओर से जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में किया जायेगा. थाना प्रभारी रंजन कुमार व सिमलोंग ओपी प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर ग्रामीणों की समस्या के त्वरित निष्पादन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दूर दराज के ग्रामीणों को छोटे-मोटे विवाद को लेकर थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है