पाकुड़ में आजसू प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कहा : जल संकट की समस्या दूर किये बिना विकास की कल्पना सही नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:36 PM

पाकुड़. आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने सोमवार को शहर के कई मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने तांतीपाड़ा राधा-कृष्ण मंदिर, कुड़ापाड़ा, अलीगंज, खदानपाड़ा, तलवाडांगा, किताजोड़, चापाडांगा, बाउरी पाड़ा, विशहरी तल्ला, कलिकापुर, बल्लभपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने मुहल्लेवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि पाकुड़ के विकास के लिए सबसे पहले पानी की व्यवस्था जरूरी है. पानी के कारण लोगों को हमेशा परेशान होना पड़ता है. समाधान होने पर सुविधा होगी. उन्होंने सरकारी राशि का बेहतर इस्तेमाल करने और गली-गली मुहल्लों में सड़क-नाली की व्यवस्था करने की बात कही. बस स्टैंड स्थित कार्यालय में गंधाईपुर पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर उन्हें आजसू पार्टी की जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया. कहा कि राज्य में भाजपा गठबंधन की मजबूत सरकार बने, इसके लिए जरूरी है कि सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ जनसंपर्क अभियान चलाये और काग्रेस गठबंधन की सरकार की नाकामियों को बतायें. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version