सरकार ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर किया विकास : निशात

महागठबंधन की सरकार बनाये. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का विकास कार्यों को जानती है. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य की गठबंधन की सरकार ही जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्य कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:39 PM
an image

पाकुड़. सदर प्रखंड की हरिहारा पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम ने जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. कहा कि उन्हें समर्थन देकर यहां की जनता राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाये. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का विकास कार्यों को जानती है. उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य की गठबंधन की सरकार ही जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्य कर रही है. महिलाओं से लेकर युवाओं व किसानों के लिए लगातार कार्य की है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की. वहीं किसानों का कर्ज माफ करने के साथ-साथ आम लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध करा रही है. यहां कि जनता महागठबंधन व कांग्रेस के कार्यों से अवगत है. इसलिए उन्हें जनता का प्यार भी मिल रहा है. मौके पर गुलाब रब्बानी मोहम्मद जमीरुल, नबीद अंजुम, अमीरुल इस्लाम, अनीकुल शेख, आलमगीर आलम, मुर्सलिम खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version