ओबीसी आरक्षण के लिए जातिगत सर्वे सूची का प्रकाशन आज
नगरपालिका क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के लिए जातिगत सर्वे का कार्य संपन्न हो गया है. गुरुवार को सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है.
पाकुड़ नगर. नगरपालिका क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के लिए जातिगत सर्वे का कार्य संपन्न हो गया है. गुरुवार को सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक हुई. इसमें 9 जनवरी गुरुवार को सर्वे की सूची प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि ओबीसी आरक्षण के लिए किए गए जातिगत सर्वे का कार्य बीएलओ ने पूरा कर लिया है. इसे नौ जनवरी को प्रकाशित किया जायेगा. सर्वे की सूची नगर परिषद कार्यालय और जिला पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय में रखी जायेगी. यदि किसी को अपनी जाति संबंधी कोई दावा या आपत्ति करना हो, तो वे इन दोनों कार्यालयों में सात दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बैठक में नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है