ट्रकों से कोयला व ईंधन की चोरी पर पूर्णत: लगायें रोक : एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की.
पाकुड़. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. बैठक में पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान दिसंबर में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी और आगामी कार्यों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. एसपी ने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश देते हुए लंबित कांडों की संख्या को 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही, कोयला रोड में ट्रकों से कोयला और ईंधन की चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा. एसपी ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने, जिला खनन टास्क फोर्स से समन्वय स्थापित कर अवैध परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने शहर के चौक-चौराहों पर नियमित गश्ती अभियान चलाने और शरारती तत्वों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने अंतरराज्यीय और अंतर जिला चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. पुलिस स्टेशन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को शालीनता से सुनने तथा विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है